स्वदेशी मेला में फर्नीचर के सभी तरह के उत्पाद की खरीदारी पर दी जा रही 10 प्रतिशत की छूट

धनबाद. राष्ट्रीय चेतना संघ द्वारा जिप मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले में शुक्रवार को सातवें दिन लोगो की भारी भीड़ उमड़ी. उमस भरी गर्मी के बीच हल्की बूंदाबांदी के बीच मौसम जैसे ही खुशनुमा हुआ लोगो की भीड़ मेले में कूद पड़ी. मेले में आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी सहारनपुर की फर्नीचर के सभी उत्पादों पर दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यहाँ हस्तशिल्प की कई प्रकार की मनमोहक वस्तुएं खरीदारी के लिए उपलब्ध है. यहाँ कुल 70 स्टॉल लगाया गया है. रोटी मेकर, जुशर मशीन, लेडीज वस्त्र की दुकानों पर महिलाओ की खूब भीड़ उमड़ रही है. लजीज व्यंजनो के स्टॉल, बच्चो के मनोरंजन के लिए यहाँ लगे विभिन्न प्रकार के झूले का बच्चे खूब आनंद उठा रहे है. पिछले 17 मई से जारी यह दस दिवसीय मेला 26 मई तक या फिर और दो दिन के लिए आगे बढ़ सकती है. मेला सुबह 11 बजे से रात्रि के 10 बजे तक संचालित है. मेले के सफल संचालन में सचिव धर्मजीत चौधरी, मनिंदर सिंह, रमेश गांधी, नरेश केजरीवाल, पिंटू मिश्रा, जयंत दत्ता, मनीष कुमार, वैधनाथ महतो, विकास पटवारी आदि अहम योगदान दे रहे है.